Bangladesh PM: कई महीनों के आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़ना पड़ा। ऐसे में बांग्लादेश के अगले पीएम (Bangladesh Next Prime Minister) की दौड़ में खालिदा जिया और मोहम्मद युनूस का नाम सामने आ रहा है।
क्या खालिदा जिया (Khaleda Zia) और मोहम्मद युनूस (Muhammad Yunus) के हाथों में बांग्लादेश की डोर है?
बांग्लादेश हिंसा को समझिए पहले (Bangladesh Protest In Hindi)
05 जून को हाईकोर्ट ने आरक्षण को लेकर एक फैसला सुनाया। 1971 के कोटा सिस्टम को लेकर फैसला आया जिसमें बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानी के बच्चों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का प्रावधान है। इसका विरोध छात्र कर रहे थे। खासकर, ढाका यूनिवर्सिटी में ये आंदोलन तेज हुआ।
यह भी जरूर पढ़ें...
इस तरह से करीब 60 दिन के आंदोलन में 5 बार की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता गंवाना पड़ा।
फिलहाल शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारत में हैं। उनको गाजियाबाद के एक एयरपोर्ट पर लाया गया और उसके बाद शेख हसीना को सेफ हाउस में रखा गया। यहां पर पूरी सुरक्षा की व्यवस्था है और ये भी कहा जा रहा है कि शेख हसीना को जब तक कोई और देश में शरण नहीं मिल जाता तब तक वो भारत में रह सकती हैं। ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है।
इस तरह से आज 06 जून को बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मौजूदा संसद को भंग कर दिया है। बांग्लादेश के मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाई जाएगी। साथ ही अगली सरकार बनाने की भी तैयारी होगी। इसके लिए दो नाम सामने आ रहे हैं-
- खालिदा जिया (Khaleda Zia)
- मोहम्मद युनूस (Muhammad Yunus)
खालिदा जिया कौन हैं (Who Is Khaleda Zia)?
खालिदा जिया का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है क्योंकि, ये बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख हैं। 15 अगस्त 1945 को बंगाल के जलपाईगुड़ी में उनका जन्म हुआ था।
खालिदा साल 1991 में बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं।
जान लें, जिया का राजनीतिक सफर उनके पति जियाउर रहमान की हत्या के बाद शुरू हुआ था जो 1977 से 1981 तक बांग्लादेश के राष्ट्रपति रहे थे। जियाउर रहमान ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की 1978 में स्थापना की थी। फिलहाल पार्टी की कमान खालिदा के हाथों में है।
खालिदा जिया को जेल से किया गया रिहा
जिया को भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में 17 साल जेल की सजा सुनाया गया था और फिर उसके बाद साल 2018 में जेल भेज दिया गया था। मगर शेख हसीना के इस्तीफा के बाद उनको जेल से रिहा कर दिया गया है। इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि खालिदा जिया अगली प्रधानमंत्री बन सकती हैं।
कौन हैं मोहम्मद युनूस (Who Is Muhammad Yunus)
बांग्लादेश की मीडिया में मोहम्मद युनूस (Muhammad Yunus) का नाम भी तेजी से सामने आया है। बताया जा रहा है कि अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार होंगे। फिलहाल मौजूदा हाल में इनके हाथ में बांग्लादेश की बागडोर होगी। कई जानकार ये भी कह रहे हैं कि इन्हें पीएम भी बनाया जा सकता है।
नोबेल विजेता हैं मोहम्मद युनूस।
मोहम्मद युनूस को साल 2006 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। यह सर्वोच्च पुरस्कार उनको ग्रामीण बैंक के जरिए गरीबी उन्मूलन चलाने के लिए दिया गया था। डब साल 2008 में शेख हसीना सत्ता में आईं थी तो यूनुस के खिलाफ कई जांच कराए थे। और साल 2011 में सरकारी सेवानिवृत्ति विनियमन का उल्लंघन करने के आरोप में उनको वैधानिक ग्रामीण बैंक के संस्थापक प्रबंध निदेशक पद से हटा दिया था।
मोहम्मद युनूस हमेशा से शेख हसीना की नीतियों का विरोध करते आए हैं।
अब ये आने वाले समय में ही पता चलेगा कि बांग्लादेश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा।