ICAI CA Exam pattern 2024: चार्टर्ड अकाउंटेंट, यानी सीए की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, ICAI की बैठक में सीए के एग्जाम पैटर्न (CA exam pattern 2024 new) में बहुत बड़ा बदला किया गया है। जिससे अब सीए बनने की राह और भी आसान हो जाएगी। अब आपको सालभर में एग्जाम देने के लिए अधिक मौके मिल सकेंगे।
ICAI की ओर से कहा गया है कि Charted Accountant (CA) की परीक्षा अब साल में तीन बार होगी। यह परीक्षा जनवरी, मई/जून और सितंबर महीने में आयोजित होगी। ICAI के केंद्रीय परिषद सदस्य (सीसीएम) धीरज खंडेलवाल ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट ‘एक्स’ पर इसकी घोषणा की। यह पैटर्न सीए फाउंडेशन और सीए इंटर के लिए लागू होगा।
गौरतलब है कि अब तक सीए की परीक्षा साल में दो बार मई/जून में कराई जाती थी। हालांकि, साल में 3 बार परीक्षा वाली योजना CA फाइनल परीक्षा के लिए लागू नहीं होंगी। बल्कि ये इंटरमीडिएट (CA-Intermediate) और (CA-foundation) पाठ्यक्रमों के लिए लागू होगा।
स्टूडेंट्स को इससे क्या फायदा होगा?
ICAI के नए निर्णय से CA students को फायदा ये होगा कि उन्हें परीक्षा देने हेतु अधिक मौक़े मिलेंगे। पहले के दूसरी बार परीक्षा देने में लगभग 6 महीने का अंतराल मिलता था। पर नए निर्णय से अब 2 से 3 महीने मे ही ये मौका मिल जायेगा।
CA बनने के लिये कितने स्तर की परीक्षा पास करनी होती है?
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। गौरतलब है कि CA बनने के लिये 3 चरणों से गुजरना होता है -सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल।
ICAI के नये अध्यक्ष कौन है?
ICAI ने रणजीत कुमार अग्रवाल को अपना नया अध्यक्ष चुना है एवं चरणजोत सिंह नंदा को वर्ष 2024-25 के लिए उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया है।