Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

1 June New Rules: LPG गैस, Aadhar से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक, 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम

1 June New Rules: 1 जून 2024 से नया नियम (1 June New Rules In Hindi) लागू होने जा रहा है। कुछ दिन बाद आपके घर के बजट से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। हर महीने की पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर, बैंक की छुट्टियां, आधार फ्री अपडेशन और ट्रैफिक नियमों में बदलाव होंगे। नियमों को पहले से ज्यादा सख्त बनाया जा रहा है। (1 June New Rules LPG E KYC Aadhar Card Driving License New Motor Vehicles Act New Rules From June 2024)

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
4 Min Read

1 June New Rules: 1 जून 2024 से नया नियम (1 June New Rules In Hindi) लागू होने जा रहा है। कुछ दिन बाद आपके घर के बजट से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। हर महीने की पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर, बैंक की छुट्टियां, आधार फ्री अपडेशन और ट्रैफिक नियमों में बदलाव होंगे। नियमों को पहले से ज्यादा सख्त बनाया जा रहा है।

Advertisement

आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तिथि

UIDAI द्वारा आधार कार्ड को निःशुल्क अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 जून है। आपको आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए केवल 14 जून तक का समय मिलेगा। आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करवाने के लिए आपको प्रति अपडेट 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

1 जून से यातायात से जुड़े नियम बदल जाएंगे

1 जून से नए परिवहन नियम (नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम 2024) लागू हो रहे हैं। अगर आप इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। नए नियमों के अनुसार अगर कोई तेज गति से वाहन चलाता है तो उसे 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। तेज गति से वाहन चलाने वाले व्यक्ति को 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

वहीं, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना और सीट बेल्ट न लगाने पर 100 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।

नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर 25,000 रुपये का जुर्माना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जरूरी हो गया है। नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। अगर 18 साल से कम उम्र के लोग वाहन चलाते हुए पाए गए तो उन्हें 25,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। साथ ही नाबालिग को 25 साल की उम्र होने तक लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि लाइसेंस 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही जारी किया जाता है। तेज गति से वाहन चलाने पर 1,000 रुपये की जगह 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। हेलमेट न पहनने पर

Advertisement

LPG सिलेंडर की कीमत

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तय होती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 1 जून को गैस सिलेंडर की कीमतें तय करेंगी। मई में कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की थी। अब उम्मीद है कि जून में कंपनियां एक बार फिर सिलेंडर की कीमतों में कमी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- LPG गैस उपभोक्ता ध्यान दें, 1 जून से पहले करें ये काम, नहीं तो बंद होगा गैस कनेक्शन और नहीं मिलेगी सब्सिडी

Advertisement

बैंक की छुट्टियां

जून महीने में बैंक 10 दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण 6 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बाकी दिन त्योहारों के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। 15 जून को राजा संक्रांति और 17 जून को ईद-उल-अज़हा जैसी अन्य छुट्टियां होंगी जो कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होंगी।

Edited by- Ravi Kumar Gupta

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Avatar photo
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link