Student ABC Id: नई शिक्षा नीति- 2020 (New Education Policy 2020) के तहत शिक्षा के नियमों में कई बदलाव किए गए, उसमें से एक है स्टूडेंट एबीसी आईडी। एबीसी का अर्थ है एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (Academic Bank of Credit)। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थी के लिए एबीसी आईडी बनाना जरूरी है। शिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश के समय या फिर एग्जाम के समय एबीसी आईडी की मांग की जा सकती है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है स्टूडेंट एसीबी आईडी और कैसे आप इसे घर बैठे बना सकते हैं। Student ABC Id how to create abc id online at home easy process to apply student abc id kya hai
एबीसी आईडी क्या है? (Student ABC Id Kya hai)
नई शिक्षा नीति- 2020 ( new education policy 2020) के तहत एबीसी आईडी को सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए अनिवार्य किया गया है। हाल ही में सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एबीसी आईडी बनानी होगी। बता दें कि एबीसी आईडी ऑनलाइन डाटा स्टोर बैंक है, जो केंद्र सरकार को कॉलेज और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का डाटा उपलब्ध करवाता है। इस डाटा के कारण सरकार को नीतियां बनाने में सहायता मिलती है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया, तथा सभी स्टूडेंट्स का डाटा इसी क्रेडिट बैंक में स्टोर किया जाएगा।
एसीबी आईडी क्यों जरूरी है और इसके फायदे क्या? (Student ABC ID Benefits)
New education policy 2020 के तहत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्राप्त होगी। विद्यार्थी अपनी योग्यता अनुसार किसी भी सब्जेक्ट का चयन कर सकेंगे। अर्थात साइंस का विद्यार्थी कॉमर्स और आर्ट्स के सब्जेक्ट्स भी पढ़ सकेगा। पढ़ाई जहां से छोड़ी है, वहीं से फिर से शुरू करने की सुविधा मिलेगी। पढ़ाई बीच में छोड़ने की स्थिति में टाइम पीरियड के अनुसार प्रमाण पत्र दिया जाएगा अर्थात फर्स्ट ईयर पास करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
सेकंड ईयर पास करने पर डिप्लोमा दिया जाएगा। थर्ड ईयर अथवा पूरा कोर्स पूर्ण करने पर डिग्री प्रदान की जाएगी। जिससे अब तक की पढ़ाई बेकार नहीं जाएगी। पढ़ाई में लगाया गया समय भी बेकार नहीं जाएगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई का डाटा क्रेडिट के रूप में एबीसी आईडी में स्टोर होगा, जिसे वह डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकेगा।
घर बैठे एबीसी आईडी कैसे बनाएं? एबीसी आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (How to Create ABC Id Online at Home)
एबीसी आईडी बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसे विद्यार्थी स्वयं अथवा ईमित्र की सहायता से भी बन सकते हैं। एबीसी आईडी बनाने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें-
- Academic Bank of credit की ऑफिशल वेबसाइट www.abc.gov.in पर जाएं।
- my account > student पर क्लिक करें।
- sign in करने के लिए digilocker पर यदि पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया है तो सुविधा अनुसार डिटेल्स को भरकर साइन इन करें।
- digilocker पर account नहीं है, तो sign up पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़कर भरें।
- वेरीफाई पर क्लिक करें और आधार कार्ड नंबर सबमिट करें।
- आधार कार्ड से login मोबाइल नंबर पर ओटीपी को भरें। इसके बाद ईमेल आईडी पूछी जाएगी।
- ईमेल आईडी पर आई ओटीपी को भर दें और सबमिट करें।
- एडमिशन और यूनिवर्सिटी से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी, जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर भरें और सबमिट करें।
इस आसान से प्रक्रिया के साथ ही एबीसी आईडी बनाने की प्रक्रिया पूर्ण होती है। इसके बाद विद्यार्थी को एबीसी आईडी नंबर मिल जाएगा। एबीसी आईडी की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए पहले abc I’d issue करना पड़ेगा।
ABC Id Issue करने के लिए-
Search document option पर क्लिक करें। इसके बाद issue का ऑप्शन शो होने लगेगा। इसके पास डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें। अब abc I’d की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।