What is Anti Romeo Squad: राज्य में दिनों दिन बढ़ते महिला अपराधों की संख्या पुलिस प्रशासन के सामने चिंता का विषय है। राज्य में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में राजस्थान में मनचलों की लगाम कसने के लिए यूपी की तर्ज पर एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया। बता दें कि बीजेपी सरकार ने अपने “संकल्प पत्र” में भी प्रत्येक राज्य में एंटी रोमियो स्क्वायड तथा प्रत्येक जिले में महिला पुलिस थाना स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था। यह एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की 56 यूनिट राज्य के चार जिलों में तैनात है।
राजस्थान एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की संरचना- (Anti Romeo Squad in Rajasthan)
हाल ही में राजस्थान में 56 एंटी रोमियो स्क्वायड यूनिट गठित की गई, जो राज्य के चार जिलों- बीकानेर रेंज, जयपुर तथा बूंदी में तैनात की जाएगी।
प्रत्येक यूनिट में एक उप निरीक्षक चार सिपाही होंगे जिनमें से दो महिला सिपाही होंगी।
इस टीम को एक चौपहिया वाहन, बॉडीबॉर्न कैमरा, एक वायरलेस सेट उपलब्ध कराया गया है।
प्रत्येक यूनिट 2 पारियों मे काम करेगी।
बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश के अनुसार यह यूनिट पुलिस अधीक्षक की निगरानी में अभय कमांड सेंटर के अधीन कार्य करेगी। इस 56 एंटी रोमियो स्क्वायड यूनिट के स्टाफ के लिए 30 करोड़ 40 लाख 63 हज़ार 872 ₹ व संसाधन के लिए 8 करोड़ 31लाख 60 हज़ार ₹ का बजट स्वीकृत किया गया है।
एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम जिले के ऐसे हॉटस्पॉट, जहां अक्सर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं नजर आती है, वहां तैनात होकर महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी। जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थान, बाजार, मॉल, हॉस्पिटल आदि।
क्या कहती है एनसीआरबी की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट 2024 जारी की, जिसमें कुल अपराध में कमी देखी गई है। जो की एक सकारात्मक तथ्य है। रिपोर्ट के अनुसार, कुल अपराधों में 0.56% की गिरावट नजर आई है। जिसका श्रेय पुलिस प्रशासन को जाता है। लेकिन चिंता का विषय अभी भी है क्योंकि महिला अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। छेड़छाड़ के अपराधों में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि तथा अपहरण जैसे अपराधों में 5.1% की वृद्धि दर्ज की गई है।
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिर्पोट के अनुसार राजस्थान में 2019 में रेप के 5997 केस, 2020 में 5310 केस 2021 में 6337 केस तथा 2022 में 5399 केस दर्ज किए गए। एंटी रोमियो स्क्वायड टीम इसी विषय में एक क्रांतिकारी विचार हैं जो महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।
महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान सरकार ने गरिमा हेल्पलाइन नंबर 1090 जारी किए हैं। वहीं, स्पीक अप मोबाइल एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसके द्वारा महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ की स्थिति में सुरक्षा प्रदान की जाती है।