Sikar Rain Alert: सीकर में बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सीकर में लगातार हो रही बरसात के कारण जल जमाव की समस्या दिख रही है। तालाब में डूबने से एक किसान की मौत भी हो गई है।
मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक, सीकर में पिछले 24 घंटों में बारिश ने कोहराम मचा रखा है। महज आधे घंटे के भीतर ही 40 एमएम बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण सीकर में जल भराव देखने को मिल रहा है। इस कारण आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
सीकर में तालाब में डूबा किसान
प्राप्त जानकारी के मुताबाकि, चारणवास के 42 वर्षीय पोखरमल बिजारणिया की कृषि कार्य के दौरान डूबने से हुई मौत हो गई। खेतों में काम के दौरान पैर फिसल जाने से किसान फार्म पोंड में जा गिरा। इसके बाद परिजनों द्वारा पोखरमल को खाटूश्याम जी अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्साकों ने उक्त किसान को मृत घोषित कर दिया। साथ ही शहर में जल जमाव की भारी समस्या दिख रही है। कारीगरान मोहल्ले में 2 फिट गहरा पानी भर गया है।
सीकर में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि सीकर में बारिश का येलो अलर्ट है। सीकर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात देखने को मिल सकता है। साथ ही ये भी जान लें कि सोमवार को भी मौसम विभाग ने यहां पर बारिश का अलर्ट जारी किया था। अभी भी सीकर में बारिश को लेकर राहत मिलती नहीं दिख रही है। यहां पर लगातार बारिश होगी।
करीब तीन घंटे पहले सीकर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था।
इन इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी
भीलवाड़ा, नागौर, चुरू, अलवर, भरतपुर, करौली, अजमेर, और बूंदी में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इन जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।
राजस्थान में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। इसलिए पांच जिलों में बंद किए गए हैं। मंगलवार यानी 13 अगस्त को भी जयपुर, दौसा, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और आसपास के जिलों के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।