Aadhaar atm: अगर आपको कैश की जरूरत है तो अब आपको बाहर एटीएम की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। बल्कि, कैश आपके घर तक ही पहुंच जायेगा। यानी अब आप घर बैठे कैश निकलवा सकते हैं। अभी तक तो कैश निकलवाने के लिए नजदीकी एटीएम या फिर बैंक जाना पड़ता था। परंतु, अब आप चाहे तो आपके घर बैठे ही कैश उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए भारतीय डाक घर ने ग्राहकों को नई सुविधा दी है। इस सर्विस का नाम आधार एटीएम (Aadhaar ATM) है। जिसके तहत घर बैठे नकद प्राप्त कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने X पर दी जानकारी (India Post Payment Bank Aadhar Atm)
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक्स पर कहा, “क्या आपको तत्काल नकदी की आवश्यकता है, लेकिन बैंक जाने का समय नहीं है? चिंता न करें!” आईपीपीबीऑनलाइन आधार एटीएम (AePS) सेवा के साथ, अपने घर के आराम से नकदी निकालें। आपका डाकिया अब आपके दरवाजे पर नकदी निकालने में आपकी मदद करता है। अभी लाभ उठाएं!”
Safety Tips for CNG Filling: कार में CNG भरवाते समय ना करें ये गलतियां, इन बातों का रखें ध्यान
कैसे काम करेगा आधार एटीएम (How does the Aadhaar ATM Work)
आप AePS का उपयोग केवल अपने बायोमेट्रिक के साथ कर सकते हैं और आधार से जुड़े खाते से नकदी निकाल सकते हैं या भुगतान कर सकते हैं। इसके आधार पर आप छोटे अमाउंट की राशि प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपका समय में काफी बचत हो सकती है। इसके लिए डाकिया यह ग्रामीण पोस्ट सेवक माइक्रो एटीएम लेकर आपके घर तक आएगा एवं आपको अपना एटीएम उसमें स्कैन करना होगा।
इससे आप अधिकतम कितना कैसे निकाल सकते हैं?
इस माध्यम से आप अधिकतम ₹10000 तक आपके खाते से निकाल सकते हैं। हालांकि बैंकिंग के जो कार्य हैं उनके लिए कोई लिमिट नहीं है।
कौन ले सकता है इससे फायदा? (Use of Aadhaar ATM Service)
यह फायदा आपको तभी मिलेगा जब आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो, अगर आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं है तो आप इसका फायदा नहीं ले सकते हैं।
Student ABC Id: घर बैठे कैसे बना सकते हैं एबीसी आईडी? जानिये स्टूडेंट्स के लिए क्यों है यह जरूरी?
आधार एटीएम के जरिए आपको और कौन-कौन सी सुविधाएं मिल सकती है?
आधार एटीएम के जरिये आप पैसा निकलवा सकते हैं इसके साथ-साथ आप मिनी स्टेटमेंट में निकलवा सकते हैं इसके अलावा आप आधार से आधार पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो आप इसका फायदा कौन से अकाउंट में ले सकते हैं?
गौरतलब है कि अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है और सभी में एक ही आधार नंबर लगा हुआ है तो आपके पास बैंक नंबर चुनने की आजादी नहीं होगी बल्कि जो आपका प्राइमरी अकाउंट होगा वहीं पर यह आधार एटीएम कार्य करेगा।
क्या है आधार एटीएम प्रयोग करने की प्रक्रिया?
इसके लिए आपको आईपीपीबी की ऑफिशल वेबसाइट के ऊपर जाना होगा।उसमें आपको नाम, मोबाइल नंबर,मेल आईडी, पता, पिन, नजदीकी पोस्ट ऑफिस, बैंक ब्रांच, राज्य आदि की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको एग्री के ऊपर क्लिक करना होगा कुछ ही देर में पोस्टमेन या ग्रामीण डाक सेवक आपका घर तक पहुंच जाएगा।