Rajasthan Vacancy 2024: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा के दौरान डमी अभ्यर्थी बैठने की घटना बड़ी संख्या में सामने आ रही है। पेपर लीक (Rajasthan Paper Leak) तथा गड़बड़ियों को रोकने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) नवाचार की तैयारी कर रहा है। हाल ही में आयोग ने 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची जारी की है जिसे, अतिरिक्त महानिदेशक, SOG तथा सभी जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी। इन संदिग्ध का डाटा संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने में रखने तथा आगामी परीक्षा के दौरान खास नजर रखने का आग्रह आयोग द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि आयोग द्वारा जारी सूची में सबसे ज्यादा सांचौर, बांसवाड़ा व उदयपुर जिले के विद्यार्थी हैं।
RPSC: जिलेवार अभ्यर्थियों की संख्या निम्न प्रकार हैं –
सांचौर से 129, बांसवाड़ा से 99, उदयपुर से 60, डूंगरपुर से 31, करौली से 28, जालौर से 27, बाड़मेर व दौसा से 16, जयपुर ग्रामीण से 15, जोधपुर ग्रामीण से 13, अलवर व जयपुर से 12, भरतपुर से 11, बीकानेर व उदयपुर से 9, सवाई माधोपुर व बालोतरा से 8, चित्तौड़गढ़ व नागौर से 6, झुंझुनू, कोटपूतली – बहरोड, डीडवाना – कुचामन, सीकर से 5, भीलवाड़ा ,फलौदी व टोंक से 3, चूरू, प्रतापगढ़ ,श्रीगंगानगर से 2, ब्यावर, बूंदी, धौलपुर, अजमेर, गंगापुर सिटी, हनुमानगढ़, जैसलमेर, पाली से एक-एक विद्यार्थी हैं। फर्जीवाड़े से डमी अभ्यर्थी को बैठने की घटनाओं को रोकने के लिए आयोग ने कुछ नवाचार किए हैं-
1. ओएमआर शीट पर होगा अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन
आयोग के अनुसार, विगत परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में टेंपरिंग कर फोटो व जन्मतिथि में परिवर्तन किया तथा डमी कैंडिडेट बैठे गए। अब ओएमआर में थम इंप्रेशन का कॉलम दिया जाएगा तथा सेल्फ डिक्लेरेशन भी लिखना होगा। ओमर में थंब इंप्रेशन करने से अभ्यर्थी ओएमआर सीट बदलने जैसा दावा नहीं कर सकता। बायोमेट्रिक डाटा का आधार कार्ड से मिलान होगा। हस्ताक्षर और थंब इंप्रेशन का डिजिटल डाटा रिकॉर्ड आयोग के पास रखा जाएगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
2. आवेदन के समय अभ्यर्थी को देना होगा अपनी हैंडराइटिंग का नमूना
आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन के समय फोटो वह हस्ताक्षर लिया जाता है इसके बाद भी डमी कैंडिडेट बैठा जा रहे हैं। इसलिए आयोग परीक्षा के प्रथम पायदान पर ही बैरियर लगाने की तैयारी कर रहा है। आवेदन के समय हैंडराइटिंग के पीस का प्रारूप कैसा होना चाहिए इसके लिए एक्सपर्ट्स की राय ली जा रही है।
आयोग के इन नवाचारों से परीक्षा में फर्जीवाडे पर लगाम लगाने की संभावना है। जल्द ही यह परिवर्तन आयोग द्वारा लागू किए जाएंगे।
3. RPSC द्वारा इंटरव्यू प्रक्रिया में टोकन
टोकन व्यवस्था: अभ्यर्थी को बॉक्स से टोकन लेने को कहा जाएगा, टोकन पर नंबर लिखा होगा, उसके बाद अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा कि किस टोकन नंबर से किस टोकन नंबर तक वालों को किस बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार देना है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आगामी परीक्षाएं निम्न प्रकार हैं (RPSC Vacancy 2024 List)
1. खोज तथा उत्खनन अधिकारी व संग्रह अध्यक्ष परीक्षा- 16 जून को।
2. सहायक अभियंता यांत्रिकी (भूजल) परीक्षा 30 जून को।
3. पूरा लेखपाल, सहायक पूरा लेखपाल, शोध अध्येता रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी परीक्षा- 3 और 4अगस्त को।
4. सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा- 25 अगस्त को आयोजित की जाएंगी।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






