Haj Yatra 2024: हज यात्रा 2024 (Haj Yatra) राजस्थान से आज से शुरू हो रही है। राजस्थान के जयपुर से हज के लिए पहली फ्लाइट आज जा रही है। हज यात्रा को सुखद और सुविधाजनक बनाने के लिए एक हज ऐप भी आया है। इस मोबाइल ऐप (Haj Suvidha App) के जरिए हज यात्री कई प्रकार की सुविधा पाएंगे। अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से इस हज ऐप की ट्रेनिंग भी यात्रियों को दी जा रही है ताकि वो हज यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत महसूस करने पर संपर्क कर पाएं। डिजिटल दौर में हज को नए तकनीक के साथ जोड़कर ये बढ़िया काम किया जा रहा है।
हज सुविधा ऐप के फीचर्स (Haj Suvidha App Features)
- ऐप ट्रेनिंग मॉड्यूल (Haj Suvidha App Training Module)
- हज फ्लाइट डिटेल्स (Haj Flights Details)
- हज आवास (Haj Stay Details)
- हज इमरजेंसी हेल्पलाइन (Haj Emergency Helpline)
- हज स्वास्थ्य (Haj Health Facilities)
हज सुविधा ऐप डाउनलोड (Haj Suvidha App Download)
हज सुविधा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा। एंड्रॉयड, आईओएस दोनों पर यह ऐप चल सकेगा। यहां हज सुविधा ऐप डाउनलोड करें।
- हज सुविधा ऐप लॉग इन करें (Haj Suvidha App Log In)
- यात्री अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करें
- हज ऐप में सही डिटेल भरने के बाद लॉग इन करें
- इससे एक mPIN जनरेट होगा
हज सुविधा ऐप पर मिलेंगी ये भी सुविधाएं (Haj Suvidha App)
यहां पर आपको डिजिटल कुरआन, नमाजों का समय, हज का अरकान, हज का तरीका, मशाएरे हज, मुजदलफा, अरफात की जानकारी आसानी से ले सकते हैं। इस तरह से ये ऐप हज यात्रियों के लिए काफी बेहतर साबित है।
बता दें, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 21 मई 2024 से हज उड़ानों का संचालन शुरू किया गया है। 21 मई से 27 मई के दौरान करीब 4 हजार हज यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान 9 code-E एयरक्राफ्ट संचालित किए जाएंगे, जिनकी क्षमता प्रति विमान 433 यात्रियों की होगी।