Voter ID Apply Online: वोटर आइडी कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसका प्रयोग वोट देने के लिए किया जाता है। वोट देने के साथ-साथ इसका प्रयोग पहचान पत्र (Voter Id Proof) तथा एड्रेस प्रूफ के लिए भी किया जाता है। 2024 में 18वीं लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) के लिए आम मतदान की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है। यह मतदान सात चरणों में संपन्न होंगे। लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए मतदाता पहचान पत्र की आवश्यकता होती है। यदि आप 18 वर्ष पूर्ण कर चुके भारतीय नागरिक हैं तो आपको वोट देने के लिए मतदाता आईडी कार्ड की आवश्यकता होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय नागरिकों को घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की हुई है। आइये जानते हैं घर बैठे वोटर आईडी के लिए आवेदन कैसे करें।
वोटर आईडी आवेदन के लिए पात्रता क्या है? (Eligibility for Voter ID application)
वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। मतदान के समय प्रयोग में लिया जाने वाला आवश्यक दस्तावेज है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिक के पास निम्न पात्रताएं होनी चाहिए-
-वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
-वह 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुका होना चाहिए।
Election Knowledge: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? चुनाव आयोग घर बैठे देता है ये सुविधा
वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Voter ID registration)
वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि निम्न प्रकार है-
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- एड्रेस प्रूफ।
- जन्म प्रमाण पत्र।
- पहचान पत्र।
- हस्ताक्षर।
वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (how to apply online for Voter ID)
ऑनलाइन वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ आसान से स्टेप्स हैं। जिनको फॉलो करके वोटर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है-
- – Voters.eci.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- – न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर जनरल इलेक्टरल ऑप्शन पर क्लिक करें।
- – फिल फॉर्म नंबर 6 पर क्लिक करें।
- – login करने के पश्चात फॉर्म नंबर 6 को ध्यान पूर्वक पढे और डिटेल्स को फिल करें।
- – डिटेल को वेरीफाई कर सबमिट करें।
इसके पश्चात एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को ट्रेस कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें? (How to download voter ID card?)
वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। 18 वर्षीय जिन मतदाताओं का मतदाता आईडी कार्ड बन चुका है, वह वेबसाइट से e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-
- – Voters.eci.gov.in website पर जाएं।
- – सर्विस पोर्टल पर क्लिक करें।
- – लोगिन करने के लिए मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा भरकर सबमिट करें।
- – मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसको भरकर वेरीफाई एंड लॉगिन पर क्लिक करें।
- – epic डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- – एपिक नंबर फिल करें तथा राज्य को सेलेक्ट करें।
- – डाउनलोड एपिक ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस प्रकार वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा जिसका प्रयोग मतदाता अपने पहचान पत्र तथा एड्रेस प्रूफ के रूप में भी कर सकते हैं।