Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Jaipur Tanker Blast CCTV Video: जयपुर अग्निकांड का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, 15 साल पहले भी ‘धधक’ उठी थी राजधानी, अब-तक 11 की मौत

Jaipur Tanker Blast CCTV Video: जयपुर अग्निकांड में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। एक ऐसा ही हादसा जयपुर से 15 किमी दूर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो में 15 साल पहले हुआ था।

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
5 Min Read

Jaipur Tanker Blast CCTV Video, Special Report: राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब सवा पांच बजे हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे ने कई परिवार को गहरा जख्म दे दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 20 से ​अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका उपचार एसएमएस हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि 300 मीटर एरिया में जितने भी घर, मकान, दुकान व वाहन थे, सब चपेट में आ गए।

Advertisement

एक के बाद एक तेज धमाकों से इलाका थर्रा उठा। हादसा भांकरोटा में हुआ, जहां डी क्लॉथॉन के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक सीएनजी टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आकर सैकड़ों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे ने जयपुरवासियों को 2009 के उस मंजर की याद दिला दी, जिसने 15 साल पहले जयपुर के सांगानेर को हिलाकर रख दिया था। हादसा इतना भीषण था कि इसमें 12 लोगों की जान चली गई थी इस हादसे मे सैकड़ों लोग घायल हो गए थे और आग बुझाने में करीब 10 दिन लग गए थे।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

कब और कैसे हुई थी यह घटना?

यह घटना साल 2009 की है। जयपुर के करीब सांगानेर में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में लगी थी। जहां पर तेल भण्डारण डिपो में 29 अक्टूबर 2009 को शाम करीब 6 बजे भीषण आग लग गई थी। उस दौरान वहां कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अन्य भण्डारण स्थलों में तेल की पूर्ति करने के लिए दो टैंकों के बीच की तेल पाइप लाइन के वाल्व खोल दिए गए थे। जिसमें गलती से जो टैंक पूरी तरह तेल से भरा हुआ था, उस पर बहुत अधिक दबाव आ गया था इस दबाव को कम करने के लिए उसके पहले आगे के वाल्व खोले गए थे तथा उसके बाद पीछे के वाल्व खोले गए। इससे बीच वाले वाल्व में अचानक रिसाव हो गया और अचानक पेट्रोल का फव्वारा बहने लगा।

Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर धमाके में चपेट में आई स्लीपर बस, 5 यात्री जिंदा जले, हादसे के बाद दिखा भयावह मंजर

Advertisement

ऐसा हो जाने से पेट्रोल का रिसाव हो गया। वहां के कर्मचारियों ने समझदारी दिखाते हुए बिजली की आपूर्ति को बंद कर दिया था और वहां रहने वाले समस्त कर्मचारियों ने आवासीय आवास को खाली करके औद्योगिक इलाके को छोड़कर दूर चले गए। वह जगह खाली कर देने के पश्चात बिजली की आपूर्ति को पूर्ण शुरू किया गया।

Jaipur Tanker Blast CCTV Video: जयपुर अग्निकांड का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, 15 साल पहले भी 'धधक' उठी थी राजधानी, अब-तक 11 की मौत

Advertisement

बिजली शुरू कर देने के बाद में अचानक से चिंगारी निकली और उससे बहुत भयंकर ब्लास्ट हुआ क्योंकि बिजली से जो चिंगारी निकली थी उसे पेट्रोल ने आग पकड़ ली। इससे भंडारण के तेल के भंडार के 12 टैंकों के अंदर आग लग गई वह आग इतनी भयानक थी कि काफी दूर तक दिखाई दे रही थी।

आग बुझाने मे सैनिको को ली गई थी मदद

इस आपकी लपटे इतनी भयंकर थी कि इन्हें बुझाना मुश्किल हो रहा था। वहां पर रहने वाले आसपास के लोगों को सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया। करीब 5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। आग कई दिन तक लगती रही। इसके अलावा काफी मकानों को नुकसान हुआ तथा यह आग बुझाने के लिए बहुत सारी दमकल का प्रयोग किया गया और जब दमकल से पार नहीं पड़ी तो सैनिकों की मदद भी ली गई।

Jaipur LPG Tanker Blast: तेज धमाके से थर्रा उठा जयपुर, अब तक 7 की मौत, 150 घायल, दर्जनों मकान-वाहन क्षतिग्रस्त

1 करोड़ का नुकसान हुआ था इंडियन आयल को

इस भयंकर अग्निकांड में इंडियन आयल कंपनी को करीब 1 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ। इसमें इंडियन आयल कर्मचारियों सहित 11 लोगो की जान चली गई थी और सैकड़ों इमारतों का नुकसान हुआ। पूरे शहर धुआं धुआं हो गया था। वहां की वनस्पति तथा पर्यावरण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
Avatar photo
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link